सहस्त्रधारा और सिरसी में अब स्थापित किया जाएगा एयर ट्रैफिक कंट्रोल, हेलीपैड पर तैनात होगा प्रभारी

मुख्य सचिव आनंद वर्धन का कहना है की हेली सेवा को सुरक्षित उड़ान के लिए सितंबर महीने से पहले सप्ताह तक देहरादून के सहस्त्र धारा…

n6745537181753785855608cbe19490edbb74790c4534a3bdf79019350ec72b904209a9119172c2dbe5d0bb

मुख्य सचिव आनंद वर्धन का कहना है की हेली सेवा को सुरक्षित उड़ान के लिए सितंबर महीने से पहले सप्ताह तक देहरादून के सहस्त्र धारा व रुद्रप्रयाग के सिरसी में एयर ट्रैफिक कंट्रोल स्थापित किया जाएगा।

सचिवालय में मुख्य सचिव केदार घाटी में हेली सेवाओं की सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की।


मुख्य सचिव ने बताया कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल स्थापित करने के लिए जो चीज आवश्यक हैं उसे सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा। उन्होंने उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) को प्रत्येक हेलिपैड पर एक प्रभारी को तैनात करने के निर्देश दिए। हेली सेवाओं की शटल की समयबद्धता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी हेलिपैड प्रभारी की रहेगी।


बताया जा रहा है कि बताया जा रहा है कि यूकाडा के माध्यम से प्रत्येक हेलिपैड पर प्रशिक्षित कर्मचारियों को तैनात किया जाए। हेलीपैड के संचालन के लिए एसओपी को सख्त से लागू किया जाए। प्रत्येक हेलीकॉप्टर का टाइम टेबल के साथ उड़ान संख्या निर्धारित करके बोर्डिंग पास पर डाला जाएगा। हेली कंपनियों से नियमों का पालन करने की जिम्मेदारी यूकाडा की है।


मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए मौसम अधिकारी की व्यवस्था की जाए। उपकरण व वेतन का व्यय भार यूकाडा के माध्यम से किया जाएगा। इसके अलावा चिह्नित स्थानों पर ऑटोमेटेड वेदर निगरानी प्रणाली शीघ्र स्थापित किए जाएं। बैठक में सचिव शैलेश बगौली, सचिव सचिन कुर्वे मौजूद रहे।