पिरान कलियर जियारत को आए दो सगे भाइयों की नदी में डूबकर मौत, परिवार के सामने हुआ दर्दनाक हादसा

रुड़की से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है जहां दो सगे भाइयों की पानी में डूबकर मौत हो गई है। मामला हरिद्वार जिले के…

IMG 20250727 164544

रुड़की से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है जहां दो सगे भाइयों की पानी में डूबकर मौत हो गई है। मामला हरिद्वार जिले के पिरान कलियर का है। बताया गया है कि अलीगढ़ से एक परिवार दरगाह साबिर पाक में जियारत के लिए आया हुआ था। रविवार सुबह परिवार धनौरी में रतमऊ नदी पर बने बावनदर्रा कुंड में नहाने पहुंचा। इसी दौरान यह हादसा हो गया।

दोनों भाई आरसीन जिसकी उम्र अठारह साल बताई जा रही है और दानिश जो उन्नीस साल का था वह अपनी मां और छोटे भाई के साथ नहाने के लिए नदी में उतरे थे। लेकिन अचानक वह उस कुंड में चले गए जहां पानी बहुत गहरा था। मां ने अपने दोनों बेटों को डूबता देखा तो मदद के लिए जोर जोर से चिल्लाई। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग भी दौड़कर मौके पर पहुंचे। तुरंत गोताखोरों को बुलाया गया। लेकिन जब तक गोताखोर पहुंचे तब तक दोनों की जान जा चुकी थी।

स्थानीय लोगों की मदद से दोनों के शव पानी से बाहर निकाले गए। पुलिस को भी सूचना दे दी गई थी लेकिन उससे पहले ही परिवार वालों ने किसी भी कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया और शवों को अपने साथ लेकर चले गए। बताया गया कि परिवार भारतीय उत्थान परिषद ट्रस्ट की मदद से एंबुलेंस के जरिए दोनों शवों को लेकर अलीगढ़ रवाना हो गया।

इस घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। पुलिस की ओर से यह भी कहा गया है कि फिलहाल कोई शिकायत नहीं मिली है। वहीं प्रशासन लगातार बारिश और नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लोगों को सतर्क कर रहा है। खासकर उन जगहों पर जहां ऐसे कुंड बने हुए हैं। बार बार चेतावनी दी जा रही है कि लोग नहाते समय ज्यादा अंदर न जाएं। लेकिन फिर भी कुछ लोग लापरवाही करते हैं और जान गंवा बैठते हैं।

इस हादसे ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि थोड़ी सी लापरवाही कितनी भारी पड़ सकती है। मां के सामने उसके दोनों जवान बेटे इस तरह डूब गए और वह कुछ भी नहीं कर सकी। यह मंजर जिसने भी देखा उसकी आंखें भर आईं।