नैनीताल के रामनगर में सनसनीखेज वारदात, युवक को बेहोश कर लूट ले गए बदमाश, इलाके में दहशत

रामनगर के नारायणपुर मूलिया बसई गांव में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो नकाब पहने बदमाश एक घर में घुस आए और…

1200 675 24674445 thumbnail 16x9 hgff aspera

रामनगर के नारायणपुर मूलिया बसई गांव में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो नकाब पहने बदमाश एक घर में घुस आए और वहां अकेले मौजूद युवक पर हमला कर दिया। युवक बुरी तरह घायल हो गया। बताया गया कि हमलावरों ने युवक को बेहोश करने के लिए कुछ सुंघाया और उसके बाद अलमारी में रखे लाखों के जेवर और नकद लेकर चंपत हो गए।

जिस वक्त ये वारदात हुई उस समय घर के मुखिया राजेंद्र सिंह अपनी पत्नी के साथ पंचायत चुनाव के प्रचार में निकले हुए थे। घर में सिर्फ उनके बुजुर्ग बीमार पिता और बेटा अमन रावत था। अमन अपने दादा की देखभाल के लिए रुका हुआ था। राजेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले दो दिन से एक अजनबी शख्स इलाके में घूमता दिख रहा था। शनिवार को भी वही आदमी आस-पास मंडराता दिखाई दिया था।

कुछ देर बाद दो अज्ञात लोग चेहरे ढके हुए उसी घर में घुस गए और अमन पर हमला बोल दिया। लाठी डंडे और चाकू से किए गए वार में अमन बुरी तरह जख्मी हो गया। इसके बाद बदमाशों ने उसे कोई नशीली चीज सुंघाई जिससे वो बेहोश हो गया। फिर अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर जो करीब सात आठ लाख के बताए जा रहे हैं और थोड़ी बहुत नकदी समेट कर भाग निकले।

जब राजेंद्र सिंह घर लौटे तो पूरा नजारा देख दंग रह गए। सामान इधर उधर बिखरा था और उनका बेटा बेहोशी की हालत में पड़ा था। आनन फानन में अमन को रामनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

होश में आने के बाद अमन ने बताया कि हमलावर दोनों युवक थे। चेहरों पर नकाब था और उन्होंने अचानक हमला किया। फिर कुछ सुंघाकर उसे बेसुध कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई।

रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला आपसी रंजिश जैसा लग रहा है लेकिन जो शिकायत मिली है उस पर हर एंगल से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके। घटना के बाद गांव में डर का माहौल है और लोग आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि इस गंभीर वारदात की तह तक जाकर कार्रवाई की जाएगी।