CCTV कैमरे में कैद हुआ रुह कंपाने वाला हादसा,मां के सामने 12 वीं मंजिल से गिरी 4 साल की मासूम, चीखती रह गई बेबस मां, Video वायरल

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के नायगांव स्थित नवकार सिटी में एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। यह 4 साल की मासूम बच्ची अपने घर…

n674082446175349626548875081caded1c593e1e9b760e3ab231dbed3829246a44c8af3401865e28b26ca8

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के नायगांव स्थित नवकार सिटी में एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। यह 4 साल की मासूम बच्ची अपने घर की 12वीं मंजिल की खिड़की से गिर गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। पूरा हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया जिसे देखकर अब हर कोई हैरान है।


इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बताया जा रहा है कि मृतक बच्ची का नाम अनविका प्रजापति था। सीसीटीवी फुटेज में जो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि शाम करीब 8:00 बजे अनविका अपनी मां के साथ कहीं बाहर जाने वाली थी।

4 साल की अनविका अपने घर से बाहर निकलती है और उसकी मां भी पीछे से आ जाती है । जैसे ही उसकी माँ दरवाजा बंद करती हैं, अनविका खेल-खेल में एक बड़े साइज का जूता पहन लेती है। इसके बाद अनविका की माँ उसे शू-रैकपर बैठाकर खुद तैयार होने लगती हैं। वह अपनी चप्पल पहनती हैं और बेटी के लिए सैंडल लाती हैं।


इसी बीच जब मां का ध्यान थोड़ा हट जाता है तो अनविका शू रैक पर खड़ी हो जाती है और खिड़की की चौखट पर बैठने लगती हैं। इससे पहले कि वह किनारे पर अपना संतुलन बना पाती वह अचानक खिड़की से बाहर गिर जाती है। यह सब इतनी तेजी से हुआ की मां को कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला।

हादसे के बाद बच्ची की मां ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरु किया और लोगों की मदद मांगी। शोर सुनकर पड़ोसी अपने घर से बाहर निकले और तुरंत बच्ची को उठाने के लिए दौड़े। अनविका को तत्काल वसई पश्चिम स्थित सर डी.एम. पेटिट अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने वहाँ उसे मृत घोषित कर दिया।

यह घटना एक बार फिर ऊँची इमारतों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है और अभिभावकों को अत्यधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता पर जोर देती है।