अल्मोड़ा:: राजकीय इण्टर कॉलेज कमलेश्वर, अल्मोड़ा में शुक्रवार को “श्रीदेव सुमन शहीद दिवस” की स्मृति में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह आयोजन विद्यालय के संरक्षक प्रवक्ता रसायन विज्ञान आरएसबिष्ट के संरक्षण में तथा द हंगर प्रोजेक्ट हवालबाग, अल्मोड़ा’ के सहयोग से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में छायादार, फलदार एवं औषधीय प्रजातियों के वृक्षों एवं फूलों के पौंधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर द हंगर प्रोजेक्ट हवालबाग की प्रतिनिधि दीपा मेहता, प्रेमा मेहता एवं रीता मुस्यूनी की गरिमामयी उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही, जिनके प्रति विद्यालय परिवार ने हार्दिक आभार प्रकट किया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में विद्यालय के संरक्षक आरएस बिष्ट, प्रभारी प्रधानाचार्या संगीता पंत, रेणुका जोशी, गणेश जोशी, प्रीतिका भटनागर, डॉ इन्द्रा बिष्ट, प्रेमा कैड़ा, ललिता रौतेला, शर्मिला, निर्मला लोहुमी,नरेन्द्र सिंह बनकोटी, विशाखा रानी, गोविन्दी , कम्प्यूटर टीचर अंजना नेगी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक आरएस बिष्ट ने कहा कि पौधरोपण न केवल पर्यावरण की रक्षा का माध्यम है, बल्कि यह भावी पीढ़ियों को सुरक्षित एवं स्वच्छ जीवन प्रदान करने की दिशा में हमारा नैतिक कर्तव्य भी है।”
प्रभारी प्रधानाचार्या संगीता पंत ने श्रीदेव सुमन के बलिदान को याद किया और द हंगर प्रोजेक्ट हवालबाग की दीपा मेहता, प्रेमा मेहता एवं रीता मुस्यूनी का एवं विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद किया कि सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतु संकल्प लिया।
