उड़ान भरते ही गायब हुआ पैसेंजर विमान, 50 लोगों के साथ रडार से ओझल

रूस के अमूर इलाके से एक बहुत ही डराने वाली खबर आई है। गुरुवार को यहां एक पैसेंजर प्लेन अचानक उड़ान भरते ही गायब हो…

n6738745911753342516892255cbfef1319e2895c3ebc80871278b757bd702a9e0e8c26a612b58481ae3225

रूस के अमूर इलाके से एक बहुत ही डराने वाली खबर आई है। गुरुवार को यहां एक पैसेंजर प्लेन अचानक उड़ान भरते ही गायब हो गया। चीन की सरहद से लगे इस इलाके में जैसे ही प्लेन ने उड़ान भरी, कुछ ही देर में उसका संपर्क टूट गया। प्लेन में कुल पचास लोग सवार बताए जा रहे हैं, जिनमें बच्चे भी शामिल थे।

घटना के बाद जब सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ, तो कुछ घंटों की मेहनत के बाद प्लेन का जला हुआ मलबा घने जंगलों में मिला। मलबे से धुआं उठता देखा गया, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हादसा काफी भयानक रहा होगा।

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक यह विमान अंगारा एयरलाइंस का था, जो An-24 मॉडल का बताया गया है। उड़ान अमूर के टिंडा नाम के इलाके की तरफ थी। बताया गया कि प्लेन ने एक बार लैंड करने की कोशिश की, लेकिन वो नाकाम रहा। दूसरी बार कोशिश करते वक्त उसका कंट्रोल रूम से संपर्क टूट गया और थोड़ी ही देर में वह रडार से भी गायब हो गया।

आपातकालीन विभाग ने बाद में पुष्टि की है कि प्लेन का जला हुआ ढांचा टिंडा के पास के घने इलाकों में मिल गया है। अब यहां रेस्क्यू और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है, ताकि अगर कोई जिंदा हो तो उसे बचाया जा सके। साथ ही जो सच है, वो सामने आ सके।

अब तक जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक विमान में कुल 43 यात्री और 6 क्रू मेंबर थे। यात्रियों में पांच बच्चे भी शामिल थे। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स कह रही हैं कि संख्या 40 के आसपास हो सकती है। इस पर अभी तक कोई पक्का बयान नहीं आया है।

अमूर के गवर्नर वासीली ऑरलोव ने हादसे की पुष्टि कर दी है। उन्होंने कहा कि राहत के लिए हर जरूरी मदद भेज दी गई है और जो भी कारण इस हादसे के पीछे हैं, उनकी पूरी जांच की जाएगी।

यह इलाका पहले भी कई बार इस तरह की घटनाओं का गवाह बन चुका है। पिछले साल सितंबर में भी एक हेलिकॉप्टर यहां लापता हो गया था, जिसमें तीन लोग थे। तब भी उड़ान बिना रजिस्ट्रेशन के हो रही थी और उसका कोई सुराग नहीं मिला था।