पिथौरागढ़ से पंचायत चुनाव से ठीक पहले एक दर्दनाक खबर सामने आई है। मुनस्यारी इलाके में एक मतदान कर्मी की खड़ी चढ़ाई चढ़ते वक्त हार्ट अटैक से मौत हो गई। ये हादसा उस वक्त हुआ जब वह अपनी टीम के साथ चार किलोमीटर दूर बूथ पर जा रहे थे। लगातार बारिश और दुर्गम रास्तों के बीच पोलिंग पार्टी को पैदल सफर करना पड़ा। इसी दौरान अचानक सीने में दर्द उठने पर मतदान कर्मी बेहोश होकर गिर पड़े। थोड़ी ही देर में उनकी जान चली गई।
जानकारी के मुताबिक मृतक मनीष पंत स्वास्थ्य विभाग में वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात थे। वह मुनस्यारी के प्राथमिक विद्यालय गोल्फा बूथ की ओर जा रहे थे। मौसम खराब था और रास्ता भी बेहद कठिन। खड़ी चढ़ाई ने उनकी हालत बिगाड़ दी। टीम के लोग मदद की कोशिश कर ही रहे थे कि उनका दम टूट गया। हेलीकॉप्टर के जरिए शव को लाने की कोशिश की गई लेकिन मौसम ने साथ नहीं दिया। मजबूरी में अब सड़क के रास्ते से शव पिथौरागढ़ लाया जा रहा है।
उधर एक और बूथ पर जा रहे पीठासीन अधिकारी गौरव कुमार के साथ भी हादसा हो गया। वह बदहाल रास्ते पर फिसल गए जिससे उनका पैर टूट गया। उन्हें पहले नाचनी अस्पताल ले जाया गया जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रेस्क्यू टीम उन्हें लेकर रवाना हुई और उनकी जगह दूसरे अधिकारी को भेजा गया।
रिटर्निंग ऑफिसर दिगंबर आर्या ने इन दोनों घटनाओं की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मुनस्यारी ब्लॉक में एक मतदान कर्मी की मौत हुई है और दूसरे अधिकारी का पैर फ्रैक्चर हो गया है। दोनों स्थानों पर नए अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है।
गुरुवार 24 जुलाई को जिले के धारचूला मुनस्यारी डीडीहाट और कनालाछीना क्षेत्रों में पंचायत चुनाव का पहला चरण होना है। ऐसे में मतदान दलों को पहले ही रवाना किया गया था। पहाड़ों की कठिन परिस्थितियों में मतदान की प्रक्रिया जारी है लेकिन इस हादसे ने सभी को गमगीन कर दिया है।
