रानीखेत: जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत के पूर्व छात्र विजय चम्याल का आईआईटी इंदौर में चयन होने पर विद्यालय में खुशी का माहौल है।
प्राचार्य डीएस रावत सहित विद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त कर विजय के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
उक्त संबंध में जवाहर नवोदय विद्यालय लाईब्रेरीयन लाखन सिंह राणा ने जानकारी देते बताया कि विद्यालय के होनहार पूर्व छात्र विजय चम्याल ने जेईई एडवांस 2025 में आल इंडिया 5661वीं रैंक प्राप्त करने के साथ ही उसका चयन आईआईटी इंदौर में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए हुआ है। उसकी इस उपलब्धि पर प्राचार्य डीएस रावत सहित शिक्षक, शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त कर उसे बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
बताया कि विजय अल्मोड़ा जनपद अंतर्गत भैसियाछाना ब्लाक के बुंगा का रहने वाला है। उसने विद्यालय से वर्ष 2023- 24 में इंटर की परीक्षा पास की तथा वह एनसीसी 77 यूके बटालियन अल्मोड़ा का सीनियर डिविजन कैडेट रहा और उसने ए ग्रेड के साथ बी सर्टिफिकेट प्राप्त किया है। उधर विजय के घर में खुशी का माहौल है।
