ऑपरेशन कालनेमि: देहरादून में फर्जी मौलाना समेत आठ लोग हुए गिरफ्तार, मदरसे के नाम पर कर रहे थे ठगी

पुलिस ने जनपद में ऑपरेशन कालनेमि के अंतर्गत एक फर्जी मौलाना मोहम्मद याकूब समेत 8 ढोंगियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि…

Screenshot 20250717 140040 Dailyhunt

पुलिस ने जनपद में ऑपरेशन कालनेमि के अंतर्गत एक फर्जी मौलाना मोहम्मद याकूब समेत 8 ढोंगियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मोहम्मद याकूब लोगों के बीच भ्रम फैलाकर और उनको डरा कर मदरसे के नाम पर चंदा वसूल करता था और इस चंदे की रकम को अपने पास रख लेता था जबकि साधुओं का भेष रखकर ठगी करने वाले साथ ढोंगियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।


मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस ने साधु-संतों के भेष में महिलाओं और युवाओं को भ्रमित कर उनकी समस्याओं के निदान के नाम पर ठगी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया है।


बताया जा रहा है कि ऑपरेशन कालनेमि के अंतर्गत जनपद के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने क्षेत्र में ढोंगियों को चिह्नित करें, जो सभी को भ्रमित कर उनके साथ ठगी कर रहे हैं। पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्र से साधु-संतों के भेष में घूम रहे सात ढोंगियों और एक फर्जी मौलाना को गिरफ्तार किया।

बीते नौ जुलाई से शुरू हुए अभियान में दून पुलिस अब तक 121 ढोंगियों के विरुद्ध कार्रवाई कर चुकी है।


पुलिस ने कुरड़ीखेड़ा थाना बिहारी गढ़ निवासी मो. याकूब, रानीगंज मखना जनपद पीलीभीत निवासी भिखारी लाल, लेबर कालोनी जनपद फिरोजाबाद (उप्र) निवासी कुलदीप शर्मा, खेरगढ़ फिरोजाबाद हजारी लाल, धनोआ मधुबनी बिहार निवासी सरयुग यादव, बालू मास जिला रांची झारखंड निवासी बलदेव, रोशनाबाद हरिद्वार निवासी बबली, त्रिवेणीघाट ऋषिकेश निवासी वर्षराम गिरि को पुलिस ने गिरफ्तार किया।