रेलवे स्टेशन से इश्क की शुरुआत और लिव इन के दौरान अंत, अस्पताल में युवती का शव छोड़ने वाला प्रेमी गिरफ्तार, भागने की बताई ये वजह

ग्वालियर में जिला अस्पताल में युवती के शव को छोड़कर भागने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुरार पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से…

n67271562817526353443582a77701ed63799632c398da8794c0c9cac86058b932a79e273db70bb28626c9e

ग्वालियर में जिला अस्पताल में युवती के शव को छोड़कर भागने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुरार पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से माधवगंज निवासी चेतन को मालनपुर से हिरासत में ले लिया है।

बताया जा रहा है कि चेतन ही तीन दिन पहले अपने मकान मालिक की ऑटो से युवती को लेकर जिला अस्पताल आया था यहां उसने युवती को फर्जी नाम पता लिखवा कर भर्ती कराया था।


युवती की मौत हो जाने के बाद वह वहां से भाग गया जिला अस्पताल प्रशासन ने इस बारे में पुलिस को खबर दी जिसके बाद रजिस्टर में दर्ज युवती के पते पर जाकर जांच पड़ताल की गई। आखिर में पुलिस ने अस्पताल के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें ऑटो से एक युवक और एक अन्य लोग युवती को अस्पताल मेंलेकर आते नजर आए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहले ऑटो चालक को दबोचा गया। उसके बाद चेतन तक पहुंची।


पूछताछ में चेतन ने बताया कि वो माधौगंज का रहने वाला है। और युवती के साथ वह मालनपुर में किराए के कमरे में उसके साथ रिलेशन में रहती थी। युवती उसे 3 साल पहले ग्वालियर स्टेशन पर मिली थी यहीं से दोनों के बीच प्यार शुरू हो गया था फिर वह मालनपुर में पति-पत्नी की तरह रहने लगे। रात में युवती को किसी जहरीले जानवर ने काट लिया तो वह अपने मकान मालिक के साथ ऑटो में युवती को इलाज के लिए लेकर आया था।

निजी अस्पताल में जब वह पहुंचा तो उसे आराम नहीं मिला जिसके बाद चेतन ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। यहां पर युवती की मौत हो गई जिसके बाद वह डर गया और वह शव अस्पताल में छोड़कर भाग गया था।


ग्वालियर ASP सुमन गुर्जर ने बताया कि चेतन, ऑटो चालक और मकान मालिक को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं युवती के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही युवती की मौत की वजह साफ होगी। जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।