उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2026 के फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के लिए अंतिम तिथियां घोषित

रामनगर से बड़ी खबर आ रही है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा को लेकर नया ऐलान किया है। बोर्ड…

IMG 20250702 115640

रामनगर से बड़ी खबर आ रही है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा को लेकर नया ऐलान किया है। बोर्ड सचिव विनोद कुमार सिमल्टी ने जानकारी दी है कि दो जुलाई से फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्रों को तय वक्त के भीतर अपने आवेदन पूरे करने होंगे।

संस्थागत यानी रेगुलर छात्रों के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई रखी गई है। वहीं जो परीक्षार्थी प्राइवेट हैं उनके लिए 14 अगस्त तक आवेदन की सुविधा दी गई है। सचिव ने साफ किया है कि जो छात्र इस साल की पहली सुधार परीक्षा दे रहे हैं, उनसे अभी कोई फीस नहीं ली जाएगी। उनके लिए नतीजे के बाद अलग से मौका दिया जाएगा।

हाईस्कूल में रेगुलर बच्चों को 200 रुपये भरने होंगे और प्राइवेट वालों को 600 रुपये देने होंगे। इसके अलावा हर बच्चे को 10 रुपये अंक पत्र के और 10 रुपये प्रेषण के भी देने होंगे। अगर कोई एक विषय का ही फॉर्म भरना चाहता है तो उसको 150 रुपये देने पड़ेंगे। माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए 50 रुपये तय हैं। जो तय समय के बाद आवेदन करेगा, उससे 150 रुपये देरी शुल्क लिया जाएगा।

इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए भी पूरी प्रक्रिया जारी की गई है। रेगुलर छात्रों को 350 रुपये और प्राइवेट परीक्षार्थियों को 700 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा। अंक पत्र, प्रेषण, एक विषय, माइग्रेशन और विलंब शुल्क की शर्तें हाईस्कूल की तरह ही लागू होंगी। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2025 और विलंब शुल्क के साथ 24 अगस्त 2025 रखी गई है।

बोर्ड ने सभी स्कूलों और छात्रों से समय रहते आवेदन करने की अपील की है ताकि किसी को अतिरिक्त शुल्क न चुकाना पड़े। आवेदन केवल ऑनलाइन पोर्टल से ही स्वीकार किए जाएंगे।