छात्रा के आरोपों से फैली सनसनी, मां बनाती है मुझसे संबंध, कहती है शादी के बाद काम आएगी ट्रेनिंग

बेंगलुरु से एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रा ने अपनी ही मां पर सनसनी…

n6704488131751262297418641e2490caeee5ba7ec5169c4857782a6031521a02768434b34a7b7595c4a22a

बेंगलुरु से एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रा ने अपनी ही मां पर सनसनी के आरोप लगाए हैं। छात्रा ने कहा कि उसकी मां उसका उत्पीड़न कर रही है


छात्रा का आरोप है कि उसकी मां, उसे सेक्स करने की ट्रेनिंग देती है। छात्रा के मुताबिक मां कहती हैं कि यह ट्रेनिंग शादी के बाद पति के साथ संबंध बनाने में काम आएगी। हालांकि महिला अपने बेटी के इन आरोपों से इनकार किया है। अब पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।


बताया जा रहा है कि यह छत नार्थ बेंगलुरु के प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है। वह अपनी 45 वर्षीय मां और बड़ी बहन के साथ रहती है। मां से मतभेद के चलते छात्रा के पिता परिवार से अलग रहते हैं। छात्रा का कहना है कि उनके साथ यह सिलसिला पिछले 1 साल से चल रहा है

पुलिस ने अभी घटना के बारे में छात्रा का बयान दर्ज नहीं किया है। वहीं छात्रा की मां को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उसने आरोपो से इनकार किया महिला का दावा है कि उसने पूर्व में अपनी बेटी को उत्तर है और उसकी पिटाई की है लेकिन कभी ऐसे अपने बेटी का यौन शोषण नहीं किया।


इस घटना का खुलासा तब हुआ जब एक महिला काउंसलर इस स्कूल में पहुंची थी। यह महिला इस स्कूल में अक्सर आती रहती है। काउंसलर ने बताया कि इस हफ्ते की शुरुआत में काउंसिलिंग के दौरान छात्रा ने उसे इस बारे में बताया।

इसके बाद महिला काउंसलर ने पुलिस से संपर्क किया और पॉस्को ऐक्ट में केस दर्ज कराया। इसके बाद एक महिला पुलिस सादे कपड़ों में पीड़िता के घर गई और उससे बात की। पुलिस ने लड़की की बड़ी बहन से भी पूछताछ की। हालांकि उसने कुछ नहीं बताया।