द्वाराहाट:: द्वाराहाट ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की यहां पार्टी कार्यालय में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी के प्रभारी कैलाश पंत की अध्यक्षता एवं जिलाध्यक्ष दीपक किरौला की मौजूदगी में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिला पंचायत सदस्य सहित विभिन्न पदों में चुनाव लड़ने हेतू प्रत्याशियों द्वारा दावेदारी प्रस्तुत की गई। वहीं इस दौरान बग्वालीपोखर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व में विधानसभा में विधायक के लिए चुनाव लड़ चुके भूपाल भंडारी ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
प्रभारी कैलाश पंत एवं जिलाध्यक्ष दीपक किरौला द्वारा पंचायत चुनाव में मजबूती से जीत दर्ज करने के लिए मजबूती से कार्य करने का आह्वान किया गया। बैठक में राशन वितरण प्रणाली में ग्रामीण क्षेत्रों में आ रही दिक्कतों के लिए भी रोष व्यक्त किया गया।
बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश अधिकारी, पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेंद्र सिंह किरौला, नारायण सिंह रावत, दिगंबर सिंह बिष्ट, मनोज रावत, बीआर आर्या, राजेंद्र सिंह रावत, प्रेम प्रकाश, दिगपाल सिंह, ख्याली दत्त, मनोज सिंह, ललित सिंह, विवेक, प्रताप रावत, दिनेश चंद्र, पूरन चंद्र, नवीन मैनाली, संतोष चौधरी, दिवाकर कार्की, मनोज बिष्ट, लाल सिंह आदि मौजूद रहे। मिल रही जानकारी के मुताबिक भूपाल भंडारी
रवाड़ी जिला पंचायत सीट से सदस्य के उमीदवार होंगे।
