देहरादून से आई जानकारी के मुताबिक अगले तीन दिन उत्तराखंड के लिए भारी बारिश लेकर आने वाले हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 29 जून से लेकर 1 जुलाई तक प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है। देहरादून पौड़ी टिहरी नैनीताल और उधम सिंह नगर जैसे जिलों में हालात बिगड़ सकते हैं।
मौसम विभाग का कहना है कि लगातार बारिश के कारण नदी नालों का जलस्तर बढ़ सकता है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। जिन इलाकों में जलभराव की समस्या रहती है वहां विशेष सतर्कता जरूरी होगी। खासकर रात के समय लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।
मौसम केंद्र ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर पूरे प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया जा सकता है। इसका मतलब है कि भारी से बहुत भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो सकता है। वहीं बागेश्वर जिले में भारी गरज चमक के साथ जोरदार बारिश की चेतावनी दी गई है। यहां ऑरेंज अलर्ट लागू कर दिया गया है।
प्रदेश के अन्य हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। चारधाम क्षेत्रों जैसे रुद्रप्रयाग चमोली और उत्तरकाशी में भी पानी की वजह से हालात बिगड़ सकते हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि ऐसे समय में यात्रा करने वालों को खास सावधानी बरतनी चाहिए।
बारिश का असर पहले ही दिखने लगा है। कई जगहों पर सड़कों पर जलभराव हो गया है और पहाड़ी रास्तों पर मलबा भी गिरने लगा है। मौसम विभाग ने साफ कहा है कि अगले तीन दिन बेहद महत्वपूर्ण हैं और किसी भी तरह की लापरवाही भारी पड़ सकती है।
