अल्मोड़ा। आज रोजगार की खबर नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड NICL की ओर से है जिन्होंने प्रशासनिक अधिकारी जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट स्केल first के कुल 266 पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध विज्ञापन के अनुसार
सामान्य श्रेणी के अंतर्गत 170 पदों,
डॉक्टर एमबीबीएस श्रेणी के अंतर्गत 10 पदों, लीगल law श्रेणी के अंतर्गत 20 पदों, फाइनेंस श्रेणी के अंतर्गत 20 पदों, इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी श्रेणी के अंतर्गत 20 पदों, ओटोमोबाइल इंजीनियर्स श्रेणी के अंतर्गत 21 पदों पर नियुक्ति होनी है।
भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय या उच्च शिक्षण संस्थान से न्यूनतम स्नातक उत्तीर्ण तथा पद अनुसार बीई बीटेक एमटेक एमएससी सीए एमबीबीएस आदि डिग्रीधारी अभ्यर्थी इन पदों के योग्य होंगे। अभ्यर्थियों की आयु 21 से 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए हालांकि आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षण, साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा दो चरणों में होगी। पहले प्रारंभिक और फिर मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा का विस्तृत पाठ्यक्रम विज्ञापन में उपलब्ध है।
बताते चलें कि उत्तराखंड के अभ्यर्थियों के लिए देहरादून और हल्द्वानी में परीक्षा केंद्र की सुविधा उपलब्ध है। बताया गया है कि चयन प्रक्रिया के किसी भी चरण में उम्मीदवार द्वारा गलत जानकारी देने या प्रक्रिया का उल्लंघन करने के मामले सामने आने पर उम्मीदवार को चयन प्रक्रिया से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा और उसे भविष्य में किसी भी नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
यदि वर्तमान चयन प्रक्रिया के दौरान ऐसे मामलों का पता नहीं चलता है, लेकिन बाद में पता चलता है, तो ऐसी अयोग्यता पूर्वव्यापी प्रभाव से लागू होगी। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से आवश्यक दस्तावेज जैसे वैध कॉल लेटर, फोटोकॉपी और फोटो पहचान प्रमाण की मूल प्रति, जिस पर ऑनलाइन प्रस्तुत आवेदन पत्र में दिए गए नाम के समान नाम हो, परीक्षा प्रारंभिक और मुख्य तथा साक्षात्कार के समय प्रस्तुत करना होगा।
अतः इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.nationalinsurance.nic.co.in. पर जाकर दिनांक 3 जुलाई, 2025 तक इन पदों के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पदों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध विज्ञापन अवश्य देखें।
