एक सीट की जिद में बेटे ने पिता को उतार दिया मौत के घाट, सीआईएसएफ रिटायर्ड अफसर की कार में हुई हत्या

दिल्ली के तिमारपुर इलाके में गुरुवार की शाम एक ऐसा मंजर सामने आया जिसने सबको चौंका कर रख दिया। एक बेटे ने अपने ही पिता…

n6702941561751091765268b47ec8f513e945d6ab752f6ba89502aa2f1c0f36442df873785892f2d24593f9

दिल्ली के तिमारपुर इलाके में गुरुवार की शाम एक ऐसा मंजर सामने आया जिसने सबको चौंका कर रख दिया। एक बेटे ने अपने ही पिता को गोली मार दी। वजह सिर्फ इतनी थी कि कार की अगली सीट पर बैठने को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई थी। ये झगड़ा इतना बढ़ा कि बेटे ने वहीं पर पिता पर गोली चला दी। आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही सबकुछ खत्म हो गया।

मामला एमएस ब्लॉक के पास का है। शाम करीब साढ़े सात बजे पुलिस को गोली चलने की आवाज सुनाई दी तो गश्त कर रहे जवान मौके पर पहुंचे। वहां एक शख्स फुटपाथ पर खून से लथपथ पड़ा था और लोग आरोपी से हथियार छीनने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को पकड़ लिया और हथियार जब्त कर लिया गया।

जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम सुरेंद्र सिंह था जो सीआईएसएफ से रिटायर हुए थे। करीब छह महीने पहले ही वह सेवा निवृत्त हुए थे और अब अपने परिवार के साथ उत्तराखंड स्थित गांव में बसने की तैयारी कर रहे थे। घर का सामान पैक हो चुका था और इसके लिए उन्होंने एक कार भी किराये पर ली थी। सामान लादते वक्त ही पिता और बेटे में बहस हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि बेटे ने गुस्से में आकर अपने ही पिता पर बंदूक तान दी और गोली चला दी।

गोली सुरेंद्र सिंह के गाल में लगी जिससे उनका चेहरा पूरी तरह जख्मी हो गया। आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आरोपी बेटे का नाम दीपक बताया गया है जिसे मौके से ही पकड़ लिया गया। पुलिस ने उसके पास से हथियार और ग्यारह कारतूस बरामद किए हैं। मामले में हत्या का केस दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।