केदारनाथ यात्रा पर लगाई गई रोक, मुनकटिया पहाड़ी और काकड़ा गाड़ पर बरस रही मौत, जानें पूरा मामला

केदारनाथ धाम की यात्रा 4 घंटे के लिए रोक दी गई है केदारनाथ यात्रा मार्ग के मुनकटिया में पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है…

n6699194251750849798270ea2e87757fc14ec7947267345d003b000cf80fa0d5e62ad765223f6da3ac56f3

केदारनाथ धाम की यात्रा 4 घंटे के लिए रोक दी गई है केदारनाथ यात्रा मार्ग के मुनकटिया में पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है जिसकी वजह से बोल्डर और मलबा आ रहा है ।


इस वजह से यात्रियों का आवागमन करना भी खतरे में पड़ गया है। फिलहाल प्रशासन ने केदारनाथ धाम जा रहे श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थान पर रोक दिया है। बताया जा रहा है कि रात से हो रही बारिश के चलते केदारनाथ हाईवे मुनकटिया के पास मालवा पहाड से आ गया।


सुबह करीब 6:30 बजे सोनप्रयाग गौरीकुंड के बीच मुनकटिया में पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आ गया। जिसे यात्रा मार्ग पूरी तरह से अवरूद्ध हो गया। मामले की जानकारी लगते ही एनएच विभाग मशीन लेकर राहत कार्य में जुट गई।


बताया जा रहा है कि 2 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद यात्रा मार्ग से मालवा और बड़े-बड़े बोल्डर को हटाया गया और सैकड़ो तीर्थ यात्रियों को केदारनाथ धाम के लिए भेजा गया लेकिन कुछ समय बाद मुनकटिया की पहाड़ी से मालवा गिरने लगा जिसकी वजह से यात्रा को चार घंटे के लिए रोक दिया गया।

केदारनाथ हाईवे काकड़ा गाड़ में भी जानलेवा स्थिति बनी हुई है। यहां पर भी पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है।