अजब चोर का गजब कारनामा, घर में चोरी करके अलमारी रख गया सड़क पर, पुलिस भी है हैरान

उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आ रहा है। यहां गौजाजाली बिचली में चोरों ने वन विकास निगम से रिटायर्ड अफसर…

n6698758101750825969387b305355dc6dd8dd75f486bfec9b370a0dfada65884d968fbc02ba3308279f22a

उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आ रहा है। यहां गौजाजाली बिचली में चोरों ने वन विकास निगम से रिटायर्ड अफसर के घर पर धावा बोल दिया। सोने-चांदी की अंगूठियां और पचास हजार नकदी पार कर ली। पुलिस ने घटनास्थल पर मौके का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।


गौजाजाली बिचली गली-5 निवासी धन प्रकाश अग्रवाल वन निगम से लौंगिग सहायक के पद से रिटायर हुए हैं। बताया जा रहा है कि रात को पूरा परिवार सो रहा था। तभी करीब 2:00 बजे बहू की नींद खुली तो उसने देखा कि दो-तीन लोग सड़क से भाग रहे हैं।

बहू ने सभी घर वालों को उठाया तो देखा कि उनकी अलमारी के दरवाजे खुले थे और दूसरी अलमारी बाहर सड़क पर पड़ी हुई थी। परिवार ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मंडी चौकी प्रभारी ने कहा कि आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल जा रहे हैं।

पीड़ित के घर के कैमरे बंद मिले हैं पीड़ित का कहना है कि पड़ोसी के सीसीटीवी में तीन लोग भागते हुए नजर आ रहे हैं। चोर कई अंगूठियां व 50 हजार नकदी निकालकर अलमारी को सड़क पर ही छोड़ गए हैं।


पीड़ित धन प्रकाश का कहना है कि उन्हें पूरा यकीन है कि चोरों घर में घुसकर पहले किसी प्रकार का रासायनिक पदार्थ सभी को सुंघा कर बेहोश कर दिया और फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया होगा। हालांकि पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।


मंडी चौकी पुलिस को इस घटना ने संदेह में डाल दिया है। पुलिस का कहना है कि घर में चोरी होती तो चोर अलमारी को अंदर से उठाकर बाहर नहीं लाते या फिर सड़क पर छोड़कर नहीं जाते। पुलिस का मानना है कि घटना किसी प्रकार की साजिश भी हो सकती है।