इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब नया मोड़ आ गया है। इस मामले में अब प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने भी जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि शिलांग में पूछताछ के दौरान हत्या के आरोपी राज कुशवाह ने पुलिस के सामने कई चौंकाने वाली बातें कबूल की हैं। उसने बताया कि सोनम का भाई गोविंद हवाला के धंधे में कई सालों से जुड़ा हुआ है। और इसी काम में वो खुद भी शामिल हो गया था।
पुलिस के पास राज का मोबाइल फोन सबसे बड़ा सुराग बनकर सामने आया है। इसी फोन से हवाला से जुड़े लेनदेन और कई कोडवर्ड मिले हैं। इसी आधार पर आगे की जांच चल रही है। अब इस केस में सोनम का भाई गोविंद भी सीधे सवालों के घेरे में आ चुका है। इंदौर की क्राइम ब्रांच ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया है। और ये भी माना जा रहा है कि हवाला से जुड़े काले कारोबार की परतें अब धीरे-धीरे खुलती जा रही हैं।
गोविंद का नाम एक प्लायवुड और लेमिनेशन के कारोबार से जुड़ा है। उसका ऑफिस मंगलसिटी मॉल में है और लसूड़िया मौरी इलाके में गोदाम भी है। अब सामने आया है कि उसका एक और गोदाम बाणगंगा इलाके में भी है। जहां से पुलिस ने राज को गिरफ्तार किया था। ऐसे में इस केस में हवाला के तार गहराई से जुड़े हुए नजर आ रहे हैं।
राज ने पूछताछ में यह भी माना है कि वह सोनम और गोविंद के साथ मिलकर हवाला के लेनदेन में शामिल था। अब इस हत्याकांड की तह में जाने की कोशिश हो रही है। और यह केस लगातार बड़ा होता जा रहा है।
बात करें घटना की तो 23 मई को राजा रघुवंशी और सोनम शिलांग में अचानक लापता हो गए थे। इसके बाद 2 जून को राजा का शव एक खाई में मिला था। जबकि सोनम का कोई पता नहीं चल पा रहा था। उसी वक्त ज्योतिषाचार्य अजय दुबे ने दावा किया था कि सोनम जिंदा है और सुरक्षित है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि सोनम इस हत्या में शामिल है और कुछ लड़कों के साथ मिलकर उसने राजा की हत्या करवाई है। बाद में दोनों ही बातें सही निकलीं।
अब इसी बीच ज्योतिषाचार्य का एक और दावा सामने आया है। उन्होंने कहा है कि सोनम के समलैंगिक संबंध भी हो सकते हैं। उनके इस बयान के बाद जांच की दिशा पूरी तरह से बदल सकती है। और अब हर पहलू को ध्यान में रखकर पुलिस आगे बढ़ रही है।
राजा रघुवंशी हत्याकांड अब सिर्फ एक मर्डर केस नहीं रह गया है। हवाला कारोबार और आपसी संबंधों की उलझनों ने इसे एक बड़ी साजिश में तब्दील कर दिया है।
