बनारस में हुआ दर्दनाक हादसा, कुएं में गिरी बच्ची को बचाते बचाते चली गई तीन लोगों की जानें

वाराणसी में कुएं में एक 5 साल के बच्चे के गिर जाने के बाद तीन लोगों की जान उसको बचाने में चली गई। हादसा मिर्जामुराद…

n66919560617503916926703c0747e8e649eb83a4a7c362bff63c5c6b38e166c34dc170706cdb5a699af077

वाराणसी में कुएं में एक 5 साल के बच्चे के गिर जाने के बाद तीन लोगों की जान उसको बचाने में चली गई। हादसा मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कछवा रोड स्थित गुड़िया गांव में हुआ।

पहले बच्ची कुएं में गिरी। इसके बाद उसे बचाने के लिए दो लोगों ने कुएं में छलांग लगा दी। जहरीली गैस से सभी की मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग भी की है। गांव में एनडीआरएफ के अलावा पुलिस भी तैनात की गई है।

मिर्जामुराद क्षेत्र के गुड़िया गांव के बिंद बस्ती में ऋषिकेश की दादी का निधन हो गया था। उनकी तेरहवीं संस्कार का प्रोग्राम गुरुवार शाम को था। इसमें शामिल होने के लिए गांव के लोग एवं रिश्तेदार आए थे। जहां कार्यक्रम था, उसके पास एक खुल कुआं है।


वही गांव के प्रदीप की 5 साल की बेटी माही घर के बाहर खेल रही थी। खेलते हुए वह कुएं में गिर गई। कुएं के पास तीन-चार बच्चे और भी थे उन्होंने माही के गिरते ही शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनने के बाद स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। कुंए के सामने ही प्रदीप का घर था माही को बचाने के लिए वह समरसेबल के पाइप के सहारे नीचे उतर गया और काफी देर होने के बाद बाहर नहीं आया।

इसके बाद मदद के लिए ऋषिकेश बिंद भी कुएं भी उतर गए, लेकिन वह भी बाहर नहीं आए। इसके बाद गांव के लोग आवाज देते रहे।
घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और सबको एक-एक करके कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

गंभीर अवस्था में आनन-फानन तीनों को एंबुलेंस मंगवाकर अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद लोग तीनों के शव फिर से गांव लेकर आ गए। शव को घर के बाहर रखकर हंगामा शुरू कर दिया है। माहौल को देखते हुए 3 थानों की पुलिस गांव में तैनात कर दी गई है।