अल्मोड़ा के बिंता निवासी डॉ० नवीन चन्द्र तिवारी बने अल्मोड़ा के नये सीएमओ,चार्ज संभाला

अल्मोड़ा:: अल्मोड़ा के नए सीएमओ के रूप में डॉ० नवीन चन्द्र तिवारी ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। मूल रूप से जनपद अल्मोड़ा के ग्राम…

Screenshot 2025 0619 214907



अल्मोड़ा:: अल्मोड़ा के नए सीएमओ के रूप में डॉ० नवीन चन्द्र तिवारी ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।


मूल रूप से जनपद अल्मोड़ा के ग्राम नागेर, पोस्ट बिन्ता के रहने वाले डॉ० तिवारी की शिक्षा भी उन्हीं के पैतृक गाँव में हुयी है।

राजकीय इण्टर कॉलेज बगवाली पोखर जिला अल्मोड़ा से उन्होंने इण्टरमीडिएट की शिक्षा प्राप्त की है।


डॉ० तिवारी इससे पूर्व जनपद नैनीताल के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी रहे हैं। उनके द्वारा भारतीय सेना में भी सेवायें दी गयी हैं। उनके पास व्यापक प्रशासनिक अनुभव है।

जनपद में बेहतर सुविधाएँ प्रदान करना उनकी पहली प्राथमिकता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक लेते हुए उन्होंने कहा कि समस्त कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण जिम्मेदारी के साथ पूरे किये जॉय।