उत्तराखंड में केदारनाथ धाम में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ। केदारनाथ मंदिर जाने वाले पैदल मार्ग पर जंगल चट्टी बरसाती नाले के पास बुधवार को भूस्खलन होने की वजह से दो व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि एक महिला समेत अन्य घायल हुए।
आपको बता दे की दो दिन पहले भारी बारिश के कारण पैदल मार्ग पर एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार सुबह 11:00 बजे लैंडस्लाइड का शिकार हुए। लोगों को उपचार के लिए ले जाया जा रहा है।
बरसाती नाले के पास ऊपर पहाड़ी से मालवा गिर गया और पत्थर नीचे आने की वजह से इस क्षेत्र से गुजर रहे कुछ यात्री तथा पालकी संचालक किसके चपेट में आ गया और खाई में गिर गएसूचना मिलने पर मौके पर पहुंची।
पुलिस तथा जिला आपदा प्रबंधन बल की टीमें खाई में गिरे लोगों को निकाल कर ऊपर लायीं। घायलों में से एक महिला को हल्की चोटें आयी हैं जबकि दो पुरूष गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए गौरीकुंड भेजा गया है।
हादसे का शिकार हुए लोगों की पहचान की जा रही है।
किसी भी पुलिस की मौजूदगी में यात्रियों की आवाजाही करायी जा रही है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना जताई है, ऐसे में प्रशासन ने यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं से सतर्कता बरतने की अपील की है।
