बेंगलुरु हादसे के बाद विराट कोहली के खिलाफ थाने में शिकायत, आरसीबी के जश्न में मची भगदड़ में गई 11 जानें

बेंगलुरु में चार जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुए हादसे में ग्यारह लोगों की जान चली गई थी. इस हादसे को लेकर अब क्रिकेटर…

बेंगलुरु में चार जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुए हादसे में ग्यारह लोगों की जान चली गई थी. इस हादसे को लेकर अब क्रिकेटर विराट कोहली के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दी गई है. बताया गया है कि यह भगदड़ उस वक्त हुई जब आरसीबी की पहली आईपीएल जीत के बाद जश्न मनाने के लिए भारी संख्या में लोग स्टेडियम के बाहर जमा हो गए थे.

सामाजिक कार्यकर्ता एच एम वेंकटेश ने अपनी शिकायत में सीधे विराट कोहली को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है. हालांकि पुलिस ने अब तक इस शिकायत पर कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत को पहले से चल रही जांच में ही शामिल कर देखा जाएगा. इस भगदड़ की जांच अभी जारी है.

राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का कहना है कि स्टेडियम की क्षमता सिर्फ पैंतीस हजार लोगों की थी. लेकिन जश्न में शामिल होने के लिए दो से तीन लाख लोग एक साथ पहुंच गए थे. यही वजह थी कि हालात बेकाबू हो गए. राज्य सरकार ने इस मामले की जांच के लिए हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज जॉन माइकल डी कुन्हा की अगुवाई में एक सदस्यीय जांच आयोग भी गठित किया है.

इससे पहले पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया था. ये चारों आरसीबी और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी डी एन ए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े हुए हैं. गिरफ्तार लोगों में आरसीबी के मार्केटिंग और रेवेन्यू प्रमुख निखिल सोसले का नाम भी शामिल है. इसके अलावा डी एन ए कंपनी के उपाध्यक्ष सुनील मैथ्यू. सीनियर इवेंट मैनेजर किरण कुमार और टिकटिंग संचालन प्रमुख सुमंत को भी गिरफ्तार किया गया है. कोर्ट ने इन सभी को चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है.

बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर सीमांत कुमार सिंह ने भी इस बात की पुष्टि की है कि भगदड़ के मामले में गिरफ्तारी की गई है. उन्होंने कहा कि इस केस को गंभीरता से लिया जा रहा है और इसे आगे चलकर सी आई डी को सौंपा जाएगा. फिलहाल पुलिस जरूरी कानूनी कार्रवाई में जुटी है. ये कार्रवाई पांच जून को दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर की गई है जिसमें आरसीबी. डी एन ए एंटरटेनमेंट और के एस सी ए को नामजद किया गया है.