बिहार की राजधानी पटना में 2 जून एक खास मौका रहा जब देश भर के युवाओं के चाहते सर और चर्चित शिक्षक खान सर ने अपनी शादी के बाद एक शानदार रिसेप्शन दिया। इस रिसेप्शन में पहली बार उनकी पत्नी सार्वजनिक रूप से सबके सामने आई जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
बताया जा रहा है कि खान सर ने मई में बेहद सादगी से अपनी शादी कर ली थी। उस समय भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते हुए तनाव की वजह से किसी बड़े आयोजन को नहीं किया गया था। उन्होंने शादी की जानकारी कुछ समय बाद अपनी लाइव क्लास के दौरान दी थी और बताया कि उन्होंने निजी खुशी को देश हित में सीमित करना उचित समझा।
रिसेप्शन में सबसे ज्यादा खान सर की पत्नी की पहली झलक में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। लाल लहंगे और घूंघट में ढकी हुई उनकी तस्वीर पूरे इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई है। उनकी सादगी ने सभी का दिल जीत लिया है।
वही खान सर ब्लैक सूट और गुलाबी शर्ट और लाल टाई में काफी हैंडसम दिखाई दे रहे हैं। एक वीडियो में वह अपनी पत्नी का हाथ थाम कर स्टेज तक लाते हुए भी नजर आ रहे हैं।
रिसेप्शन समारोह दानापुर के शगुन मोड़ स्थित पनाचे बैंक्वेट हॉल में आयोजित किया गया था, जहां फूलों और लाइटिंग से खूबसूरत सजावट की गई थी। इस खास अवसर पर कई बड़ी हस्तियों ने अपनी उपस्थिति से आयोजन की शोभा बढ़ाई।
इसमें बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण निषाद सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।
खान सर ने शादी में मांगी ये 5 बेहद कीमती चीजें
इस खास मौके पर खान सर ने अपने छात्रों को भी याद किया और एलान किया कि वे 6 जून को विद्यार्थियों के लिए एक विशेष भोज आयोजित करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके जीवन की हर उपलब्धि में छात्रों का अहम योगदान है। यही जुड़ाव है जो उन्हें देशभर के युवाओं के दिलों में खास स्थान दिलाता है।
बता दें कि खान सर ने बिल्कुल सिंपल तरीके से शादी की है। उन्हें ससुराल से 5 सामान मिले हैं, जिसमें पीनी के पानी के लिए बड़ा सा मिट्टी का घड़ा, एक मिट्टी का बर्तन, हाथ वाला पंखा, कुरान की एक प्रति और प्रार्थना करने के लिए एक चटाई शामिल हैं।
लंबे समय से चर्चा में रहे इस सवाल का जवाब भी आखिरकार मिला कि उनकी पत्नी का क्या नाम है खान सर की पत्नी का नाम ए.एस. खान है। हालांकि उन्होंने अभी तक अपनी पत्नी की ज्यादा जानकारी सार्वजनिक नहीं की है और निजी जीवन को सीमित रखने की बात कही है।
क्लास के दौरान अपनी शादी का जिक्र करते हुए खान सर ने कहा था कि जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर था, तब उनका मन हुआ कि शादी को टालकर सीमा पर जाकर सैनिकों का साथ दें लेकिन माता-पिता की इच्छा और भावनाओं का सम्मान करते हुए उन्होंने शादी का निर्णय बरकरार रखा।
