उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के मंगलौर क्षेत्र में चार जून को सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक तेज रफ्तार होंडा सिटी कार अनियंत्रित होकर गंगनहर में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही नारसन चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल जल निगम कर्मचारियों की मदद से नहर का जलस्तर घटवाया गया। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया तो कार का नंबर DL4CAN2861 मिला और उसके अंदर एक व्यक्ति का शव मिला। कार के पिछले शीशे टूटे हुए थे लेकिन मृतक के शरीर पर किसी तरह की बाहरी चोट के निशान नहीं थे। पुलिस को कार के अंदर एक आधार कार्ड बरामद हुआ, जिससे मृतक की पहचान मैनपुरी, उत्तर प्रदेश निवासी 49 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र बलबीर सिंह के रूप में हुई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रुड़की सिविल अस्पताल भेजा और घटना की जांच शुरू कर दी। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कार में मृतक के अलावा कोई और भी सवार था या नहीं। राहत और बचाव दल की टीम आसपास के क्षेत्र में अन्य संभावित यात्रियों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना का कारण तेज गति के साथ-साथ घटनास्थल पर स्थित तीव्र मोड़ भी हो सकता है। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि कार से शव निकाल लिया गया है और पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसके साथ ही यह पता लगाने का प्रयास जारी है कि घटना के समय वाहन में कुल कितने लोग सवार थे।
