उत्तराखंड में आज भी बिगड़ा मौसम का मिजाज, कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

उत्तराखंड के सभी जिलों में अधिकतम हिस्सों में आज भारी बारिश और तेज हवाए चलने की संभावना है जबकि देहरादून पौड़ी और रुद्रप्रयाग जिले में…

n6668906311748924323289bc432ea5de17da91435522bf0ab2b160e94cb791cf0c33a2022495f4e9c7ab76

उत्तराखंड के सभी जिलों में अधिकतम हिस्सों में आज भारी बारिश और तेज हवाए चलने की संभावना है जबकि देहरादून पौड़ी और रुद्रप्रयाग जिले में कुछ इलाकों में भारी बारिश होने के आसार दिखाई दे रहे हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून के लिए बारिश और तेज हवा के लिए येलो अलर्ट और पौड़ी व रुद्रप्रयाग के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।


इसके अलावा उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर और पिथौरागढ़, नैनीताल, चम्पावत, अल्मोड़ा, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ हिस्सों में तेज गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।

आने वाले दिनों की बात करें तो छह जून तक प्रदेश भर में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। सात व आठ जून को उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहेगा।