रक्षा मंत्रालय ने रविवार को एक निबंध प्रतियोगिता शुरू की है। यह प्रतियोगिता जून के महीने में पहले दिन से लेकर आखिर दिन तक चलेगी। इसमें विषय ऑपरेशन सिंदूर रखा गया है। मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि तीन विजेताओं को दस हजार रुपये का इनाम मिलेगा। इसके साथ ही उन्हें इस साल के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल किया जाएगा।
पिछले महीने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इस ऑपरेशन में सेना ने पाकिस्तान और पीओके में कम से कम नौ आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया था और कम से कम सौ आतंकियों को मार गिराया था।
इस ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान की सेना परेशान हो गई और उसने आम लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। ड्रोन और मिसाइल अटैक किए लेकिन भारतीय सेना ने उनका हर हमला हवा में ही नाकाम कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस ऑपरेशन के जरिए भारत ने एक साफ संदेश दिया है कि सीमापार आतंकवाद को बख्शा नहीं जाएगा।
निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए मंत्रालय ने एक लिंक दिया है जहां जाकर कोई भी युवा हिंदी या अंग्रेजी में अपनी रचना भेज सकता है। साथ ही रक्षा मंत्रालय ने ऑपरेशन सिंदूर पर रील मेकिंग प्रतियोगिता भी रखी है जिससे युवाओं की आवाज और जोर से सामने आ सके।
