महाराष्ट्र से एक बेहद हैरान करने वाला सामने आया है। जिससे स्वास्थ्य सेवा के प्रति चिंता बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर एक डॉक्टर का ऑडियो वायरल जो बेहद खतरनाक है। इस ऑडियो में लोगों को जीवनदान देने वाला डॉक्टर बोल रहा है- ‘ऑक्सीजन कम कर दो, उसे मार डालो’।
इस ऑडियो के वायरल होने के लोगों में डर का माहौल बन गया है और वह भी ऐसे समय जब देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले सामने आ रहा है।
इस ऑडियो में महाराष्ट्र के लातूर जिले में तैनात अतिरिक्त जिला सर्जन डॉक्टर शशिकांत देशपांडे ने अपनी सहयोगी डॉक्टर शशिकांत डांगे को फोन कर कहा, “उस महिला को मार डालों।” यह सुनते ही डांगे अंदर तक हिल गए और उन्होंने बताया कि उस समय ऑक्सीजन सपोर्ट पहले ही कम कर दिया गया था।
हालांकि यह मामला 2021 का है जब देश में कोविड बुरी तरह फैल चुका था और अस्पताल में भीषण दबाव था।
कौसर फातिमा नामक महिला कोरोना पॉजिटिव मरीज को लातूर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस समय अस्पताल संसाधनों की भारी कमी का सामना कर रहा था, और मरीजों की हालत गंभीर थी। अस्पतालों में ऑक्सीजन और अन्य आवश्यक संसाधनों की कमी के कारण कई मरीजों की जिंदगी खतरे में थी।
वायरल ऑडियो भले ही पुराना हो, लेकिन इस तरह का आदेश देना और उसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल होना न केवल अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि मानवता के प्रति भी गंभीर चिंताओं को जन्म देता है।
