मिस वर्ल्ड 2025 का मंच आज होगा रौशन, ईशान-जैकलीन की परफॉर्मेंस और सोनू सूद को मिलेगा ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड

हैदराबाद के हाईटेक एग्जिबिशन सेंटर में आज 31 मई को 72वें मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का भव्य फाइनल आयोजित किया जाएगा। दुनियाभर से आईं 108 प्रतिभागियों…

n6665372871748679466746a3dfc64c5f45ff2920f69b4f13cab1d96bd9150b155cdce861152c93ac20d199

हैदराबाद के हाईटेक एग्जिबिशन सेंटर में आज 31 मई को 72वें मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का भव्य फाइनल आयोजित किया जाएगा। दुनियाभर से आईं 108 प्रतिभागियों के साथ यह प्रतियोगिता अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुकी है। इस ग्रैंड इवेंट की मेजबानी मिस वर्ल्ड 2016 स्टेफनी डेल वैले और भारत के मशहूर होस्ट सचिन कुंभार करेंगे। इस खास मौके पर बॉलीवुड का रंग भी देखने को मिलेगा, जहां अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज और अभिनेता ईशान खट्टर अपनी लाइव परफॉर्मेंस से मंच पर जान डालेंगे। साथ ही मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीत चुकीं और अब बॉलीवुड में कदम रख चुकीं मानुषी छिल्लर भी कार्यक्रम में विशेष तौर पर शामिल होंगी। तेलंगाना की सांस्कृतिक विरासत को भी इस आयोजन में खास तौर पर प्रस्तुत किया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि इस कार्यक्रम में लगभग 3500 मेहमान मौजूद रहेंगे, जिनमें राज्य के मुख्यमंत्री सहित कई विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति संभावित है।

इस मौके पर समाज सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अभिनेता सोनू सूद को मिस वर्ल्ड ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। वह इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल का भी हिस्सा होंगे। जूरी में उनके साथ सोशल वर्कर और ब्यूटी विद अ पर्पस गाला डिनर की मेजबान सुधा रेड्डी तथा मिस इंग्लैंड 2014 डॉ. कैरीना टरेल भी शामिल रहेंगी। मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की चेयरपर्सन और सीईओ जूलिया मोर्ले इस निर्णायक टीम की अध्यक्षता करेंगी और विजेता के नाम की औपचारिक घोषणा करेंगी। मिस वर्ल्ड 2025 का यह फाइनल न सिर्फ सौंदर्य की प्रतियोगिता है, बल्कि एक ऐसी शाम बनने जा रही है जहां कला, संस्कृति, प्रतिभा और उद्देश्य का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।