ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रंस एकेडमी हवालबाग में समर कैंप का समापन, अंतिम दिन बच्चों ने दिखाया क्राफ्ट कौशल

हवालबाग: ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रंस एकेडमी हवालबाग में चल रहे ग्रीष्मकालीन समर कैंप का शुक्रवार को समापन हो गया। समापन समारोह से पूर्व, कार्यक्रम का आरंभ…

Screenshot 2025 0530 203654

हवालबाग: ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रंस एकेडमी हवालबाग में चल रहे ग्रीष्मकालीन समर कैंप का शुक्रवार को समापन हो गया।


समापन समारोह से पूर्व, कार्यक्रम का आरंभ प्रतिदिन की भांति ईश्वर वंदना के साथ किया गया, जिसमें बच्चों ने भक्तिमय वातावरण में अपनी सहभागिता दर्ज की।


अंतिम दिन का कार्यक्रम भी दो सत्रों में विभाजित किया गया था। प्रथम सत्र में बच्चों को क्राफ्ट, कला और सामान्य ज्ञान की बारीकियां सिखाई गईं। इस दौरान बच्चों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रकार के हस्तशिल्प और कलाकृतियां बनाईं।


बच्चों द्वारा क्राफ्ट विषय में कागज कटिंग की मदद से मंत्र मुग्ध करने वाले डिजाइन , और आकृतियां निर्मित की।


सामान्य ज्ञान सत्र में उन्हें विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई, जिससे उनके ज्ञान में वृद्धि हुई।


दूसरे सत्र में, समर कैंप के दौरान आयोजित विभिन्न स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए। इन स्पर्धाओं में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था। साथ ही, कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।


इस अवसर पर शिक्षाविद् नीरज पंत, प्रमोद तिवारी, अशोक पंत और हेम साह जी की गरिमामयी उपस्थिति ने बच्चों को भरपूर सानिध्य प्रदान किया। प्रधानाचार्य अशोक पंत ने सभी गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने अपना बहुमूल्य समय निकालकर बच्चों को मार्गदर्शन दिया।


इस अवसर पर नीरज पंत और हेम साह ने विद्यालय के बच्चों को भविष्य में विविध प्रकार की सहायता देने की घोषणा भी की, जिससे बच्चों और विद्यालय परिवार में हर्ष की लहर दौड़ गई। उन्होंने बच्चों को मिष्ठान भी वितरित कराए।


संपूर्ण विद्यालय परिवार ने विद्या के बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए सभी आगंतुकों का हृदय से आभार व्यक्त किया। यह समर कैंप बच्चों के लिए न केवल सीखने का मंच बना, बल्कि उन्हें अपनी प्रतिभा निखारने और नए दोस्त बनाने का भी अवसर मिला।