जमशेदपुर में 9वी के छात्र को आया हार्ट अटैक और फिर हो गई मौत पहले उठा तेज सिर में दर्द और फिर बिगड़ी हालत

जमशेदपुर जिले के सिदगोड़ा में 14 साल के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत हो गई 14 वर्षीय साईं डीएवी पब्लिक स्कूल, बिष्टुपुर में कक्षा…

n66641442017485906473648bfd48251208adf76e27d6b2146a148ceedf14941aa6a44e8988d1c6b104966c

जमशेदपुर जिले के सिदगोड़ा में 14 साल के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत हो गई 14 वर्षीय साईं डीएवी पब्लिक स्कूल, बिष्टुपुर में कक्षा 9वीं का छात्र था। घर के इकलौते बेटे की मौत से परिजनों के बीच चीख-पुकार मच गयी।

बताया जा रहा है कि सुबह करीब 8:30 बजे साइन शौचालय गया था शौचालय से वापस आने के बाद उसकेसरिर में तेज दर्द होने लगा इसके बाद परिजन उसे बारीडीह स्थित मर्सी अस्पताल ले गये।

अस्पताल पहुंचते ही उसकी स्थिति बिगड़ने लगी। इमरजेंसी में बच्चे को ऑक्सीजन लगाया गया। इसी बीच बच्चा बेहोश हो गया।


साइन की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ जिसे देखते हुए उसे मर्सी अस्पताल के डॉक्टरों ने टीएमएच रेफर कर दिया। परिजन उसे तत्काल लेकर वहां पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे के चाचा सच्चिदानंद का कहना है कि डॉक्टरों की रिपोर्ट में साइन की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।


इस संबंध में सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ रंजीत पांडा ने कहा कि आमतौर पर हार्ट अटैक बुजुर्गों या उम्रदराज लोगों में ही देखने को मिलता है। लेकिन, 14 साल के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत की सूचना चौंकानेवाली है। इसके पीछे तनाव, अनहेल्दी डाइट और ज्यादा फिजिकल एक्टिविटी भी एक वजह हो सकती है।