राजस्थान, पंजाब समेत 6 राज्यों में कल होगी मॉक ड्रिल

दिल्ली। पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के साथ जारी तनाव और आपरेशन सिंदूर के बीच जनता को सतर्क रखने और किसी भी आपातकाल में सुरक्षा…

mock drill

दिल्ली। पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के साथ जारी तनाव और आपरेशन सिंदूर के बीच जनता को सतर्क रखने और किसी भी आपातकाल में सुरक्षा के इंतजामों को परखने के उद्देश्य से पाकिस्तान की सीमा से लगे राज्यों पंजाब, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, राजस्थान के अलावा हरियाणा और चंडीगढ़ में शनिवार को मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। जानकारी के अनुसार ऑपरेशन शील्ड के तहत पहले यह ड्रिल बृहस्पतिवार को होनी थी, लेकिन प्रशासनिक कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था।

बताते चलें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर 7 मई को देश के 244 जिलों में मॉक ड्रिल हुई थी। मॉक ड्रिल में दुश्मन के विमानों, ड्रोन और मिसाइल हमलों का सामना करने के तरीके बताए जाए जाते हैं। इस दौरान सायरन बजाया जाता है और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणालियों का भी परीक्षण किया जाता है।