अचानक से सड़क पर चलते-चलते ब्रेजा का टायर फटा, गाड़ी से हुई टक्कर, माता-पिता और बेटे ने मौके पर तोड़ा दम

पंजाब के पटियाला में भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसमें एक महिला…

n66635216017485687625816ba8227d8d6298a162631cf91c331da0059f7d2380f01fb8fbb374266d387f84

पंजाब के पटियाला में भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसमें एक महिला भी शामिल है। हादसे में मारे गए लोगों में माता-पिता और उनका बेटा शामिल है।


वही यह हादसा इतना ज्यादा भयंकर था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।पटियाला राजपुरा रोड पर कस्बा बहादुर करके पास यह घटना हुई। भीषण सड़क हादसे में अलकाजार कार सवार हरियाणा के रहने वाले एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।

वहीं दूसरी कार ब्रेजा सवार तीन अन्य गंभीर घायल हुए हैं। घायलों को पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया है। पुलिस की ओर से मामले में जांच की जा रही थी।


पुलिस का कहना है कि दोपहर राजपुरा की तरफ जा रही ब्रेजा कार जब बहादुरगढ़ कस्बे के पास पहुंची तो अचानक उसका टायर फट गया जिससे ब्रेजा कार अनियंत्रित हो गई और दूसरे साइड पटियाला की तरफ से आ रही अलकाजार कार के साथ ब्रेजा की टक्कर हो गई।

यह टक्कर इतनी भीषण थी कि अलकाजार कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और इसमें सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान पवन कुमार, उनकी पत्नी कुसुम लता और उनके बेटे सिद्धांत बब्बर की तौर पर हुई है।


बहादुरगढ़ पुलिस का कहना है कि तीन लोग हरियाणा के जिला सिरसा के मंडी डबवाली के रहने वाले थे और वह पंचकूला में अपनी बेटी की कोठी के मुहूर्त प्रोग्राम में हिस्सा लेने के बाद वापस लौट रहे थे।

हादसे में ब्रेजा कार सवार महकप्रीत कौर (18), नवनीत कौर (14) दोनों निवासी भादसों जिला पटियाला और सुखचैन सिंह निवासी नाभा बुरी तरह से घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक ब्रेजा कार को महकप्रीत कौर चला रही थी। पुलिस मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने में लगी है