विराट कोहली ने एक बार फिर मैदान पर वो कर दिखाया. जो अब तक क्रिकेट की दुनिया में कोई नहीं कर पाया. आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ ऐसी पारी खेली. जिसने उनके नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करवा दिया. भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में विराट ने 30 गेंदों पर 180 की स्ट्राइक रेट से 54 रन बनाते हुए सिर्फ अपनी टीम के लिए नहीं. बल्कि पूरे क्रिकेट जगत के लिए एक मिसाल पेश की.
इस पारी के साथ ही विराट कोहली ने आईपीएल में 9000 रन पूरे कर लिए. और खास बात ये रही कि ये सभी रन उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जर्सी में खेलते हुए बनाए हैं. टी20 क्रिकेट के इतिहास में ये पहली बार हुआ है. जब किसी खिलाड़ी ने एक ही टीम के लिए 9000 रन का आंकड़ा पार किया हो. इससे पहले कोई भी बल्लेबाज एक टीम के लिए 7000 रन तक नहीं पहुंच सका.
कोहली का ये रिकॉर्ड उनके लंबे करियर और लगातार शानदार प्रदर्शन की गवाही देता है. इस मुकाबले के साथ ही विराट ने आईपीएल 2025 में अपने 600 रन भी पूरे कर लिए. इस सीजन में यह पांचवीं बार है. जब उन्होंने 600 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. जो अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है. इससे पहले किसी बल्लेबाज ने पांच बार ऐसा कारनामा नहीं किया.
इसके अलावा उन्होंने इस सीजन में आठवीं बार पचास से ज्यादा रन बनाए हैं. जिससे अब उनके आईपीएल करियर में कुल 63 अर्धशतक हो चुके हैं. इस आंकड़े के साथ वह आईपीएल में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले वह डेविड वॉर्नर के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर थे. लेकिन अब उन्होंने इस सूची में भी एकल बढ़त हासिल कर ली है.
