Mysore Suicide Latest Case: बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई बेटी तो सदमे में पूरे परिवार ने एक साथ कर ली आत्महत्या और लिखा सुसाइड नोट भी

कर्नाटक के मैसूर में एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने तालाब में कूद कर अपनी जान…

Screenshot 20250527 093802 Dailyhunt

कर्नाटक के मैसूर में एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने तालाब में कूद कर अपनी जान दे दी। मरने वाले सभी लोगों की पहचान बुदनूर गांव के निवासी 55 वर्षीय महादेव स्वामी, उनकी पत्नी 45 वर्षीय मंजुला और 20 वर्षीय हर्षिता के तौर पर पुलिस ने की है।


फिलहाल पुलिस ने सभी के शवों को बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस आत्महत्या के पीछे जो वजह सामने आई है। वह बेहद चौंकाने वाली है।


बताया जा रहा है कुछ हफ्ते पहले महादेव स्वामी की बड़ी बेटी का एक स्थानीय युवक से प्रेम प्रसंग हो गया था जिसके बाद वह लड़के के साथ भाग गई। परिवार को दोनों के रिश्तो से काफी एतराज था। वही बेटी के भाग जाने के बाद महादेव का परिवार गुमसुम रहने लगा गांव में बेटी के करतूत की चर्चा हर जगह होने लगी।


इन्हीं बातों से परिवार काफी दुखी रहने लगा।
इस दौरान यह परिवार अचानक गायब हो गया जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी जब खोजबीन की गई तो सभी के चप्पल झील के पास मिले। तलाशी के दौरान तीनों के शव झील से बरामद किए गए।

परिवार ने मौत से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था इस नोट में उन्होंने लिखा था कि बेटी को उनके अंतिम संस्कार में शामिल न होने दिया जाये, जबकि संपत्ति का हिस्सा उसके छोटे भाई को सौंप दिया जाए।