अनुष्का के साथ अयोध्या पहुंचे विराट कोहली ,रामलला के किए दर्शन हनुमान गढ़ी भी गए

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब खुद को भगवान की भक्ति में पूरी तरह झुका दिया है। रविवार को वह…

n66571754417481597805006c8868130414ba2074a086cd71b651298b565bed3bebe88f7260714a567ce32e

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब खुद को भगवान की भक्ति में पूरी तरह झुका दिया है। रविवार को वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने पहले रामलला के दर्शन किए और फिर हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा अर्चना की। मंदिर में दोनों ने श्रद्धा के साथ माथा टेका और विशेष पूजा की। इस दौरान वहां मौजूद पुजारियों ने उन्हें माला पहनाई और तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया।

मंदिर परिसर से उनका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह पूरी श्रद्धा के साथ पूजा करते नजर आ रहे हैं। इससे पहले विराट वृंदावन भी गए थे जहां उन्होंने संत प्रेमानंद महाराज के आश्रम में जाकर उनका आशीर्वाद लिया था। विराट इस वक्त आईपीएल के मौजूदा सीजन में आरसीबी टीम के साथ व्यस्त हैं। लेकिन अयोध्या आने से पहले उन्होंने कुछ वक्त निकालकर भगवान के दर पर हाजिरी दी।

हनुमानगढ़ी मंदिर के पुजारी संजय दास महाराज ने बताया कि विराट और अनुष्का का भगवान और सनातन धर्म में गहरा विश्वास है। उन्होंने भगवान रामलला के दर्शन किए और उसके बाद हनुमानजी से आशीर्वाद लिया। पुजारी ने बताया कि मंदिर में दोनों ने आध्यात्म और पौराणिक परंपराओं को लेकर चर्चा भी की। उन्होंने रामलला की परिक्रमा की और फिर मंदिर में काफी समय बिताया। पुजारी का कहना है कि जो भक्त भगवान हनुमान के शरण में आता है उसे फल जरूर मिलता है।

विराट कोहली ने 12 मई को सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर करके टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान किया था। उन्होंने लिखा था कि इस फॉर्मेट से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है और अब वक्त है एक नए अध्याय की ओर बढ़ने का। विराट इससे पहले टी20 क्रिकेट को भी अलविदा कह चुके हैं और अब केवल वनडे में भारत की ओर से खेलते नजर आएंगे। आईपीएल 2025 में विराट की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ में पहुंच चुकी है और अब उनका लक्ष्य है कि वह इस बार अपनी टीम को चैंपियन बनाएं।

अयोध्या में विराट और अनुष्का की भक्ति भरी ये झलक उनके फैन्स के लिए भी खास रही। सोशल मीडिया पर उनके मंदिर दर्शन की तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं और लोग इस जोड़ी की धार्मिक आस्था की तारीफ कर रहे हैं।