केबीसी को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से फैली। इसमें दावा किया गया कि अमिताभ बच्चन अब इस शो का हिस्सा नहीं रहेंगे और उनकी जगह सलमान खान को होस्ट बनाया जाएगा। यह दावा एक ऑनलाइन पोर्टल की रिपोर्ट के हवाले से किया गया था। इसमें सूत्रों के मुताबिक बताया गया कि बच्चन साहब निजी वजहों से इस शो को छोड़ रहे हैं और मेकर्स सलमान खान से पहले ही बातचीत कर चुके हैं।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि अगर सब कुछ सही रहा तो सलमान खान केबीसी सत्र सत्रह से होस्टिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। उन्हें इसलिए चुना जा रहा है क्योंकि उनका टीवी दर्शकों से गहरा जुड़ाव है। इससे पहले शाहरुख खान को भी एक बार इस शो का होस्ट बनाया गया था। लेकिन दर्शकों ने उन्हें पसंद नहीं किया था।
हालांकि अब इस पूरे मामले पर सच्चाई सामने आ चुकी है। इंडिया टुडे और आजतक के विश्वसनीय सूत्रों ने इन तमाम अटकलों को खारिज कर दिया है। सोनी टीवी से जुड़े एक अधिकारी ने आजतक को बताया कि सलमान खान को लेकर कोई भी बातचीत नहीं की गई है और न ही अमिताभ बच्चन को रिप्लेस करने की कोई योजना है।
सूत्र के मुताबिक ये अफवाहें बेबुनियाद हैं और सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं रखतीं। उन्होंने साफ कहा कि शो में अमिताभ बच्चन की जगह किसी और को लाने की कल्पना भी नहीं की जा सकती। बच्चन पहले की तरह ही इस बार भी केबीसी के सीजन 17 के होस्ट होंगे।
इतना ही नहीं, बच्चन साहब की मौजूदगी वाले शो के पोस्टर और वीडियो पहले ही जारी किए जा चुके हैं। जल्द ही सीजन 17 के प्रोमो की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी। नए सीजन की शूटिंग जुलाई 2025 में शुरू होगी और यह अगस्त के पहले हफ्ते से टीवी पर प्रसारित किया जाएगा।
