फर्जी नंबर से आया मैसेज खुद को बताया विजय शेखर शर्मा और पूछा क्या आप ऑफिस में हैं , Paytm फाउंडर भी रह गए दंग

एक ऐसा किस्सा सामने आया है जिसने लोगों को चौंका दिया है। बात हो रही है पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा की। उन्हें हाल…

IMG 20250521 180923

एक ऐसा किस्सा सामने आया है जिसने लोगों को चौंका दिया है। बात हो रही है पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा की। उन्हें हाल ही में व्हाट्सएप पर एक अजीब मैसेज मिला। सामने वाले ने खुद को विजय शेखर शर्मा बताया और पूछा कि क्या आप ऑफिस में हैं। सोचने वाली बात ये है कि जिसने मैसेज किया उसने उनकी ही पहचान लेकर उन्हीं से बात करने की कोशिश की। यानी जिसने ठगी करनी चाही वो खुद पेटीएम के फाउंडर का नाम लेकर उन्हीं को बेवकूफ बनाने निकला।

इस पूरी घटना का जिक्र खुद विजय शेखर शर्मा ने सोशल मीडिया पर किया। उन्होंने व्हाट्सएप का वो स्क्रीनशॉट भी शेयर किया जहां ठग खुद को विजय बताकर उनसे पूछ रहा है कि क्या आप ऑफिस में हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर खूब मजाक और चर्चा शुरू हो गई। किसी ने लिखा कि कॉन्फिडेंस तो देखो और किसी ने कहा कि मजाक अपनी जगह लेकिन मामला सीरियस है क्योंकि बहुत से लोग ऐसे झांसे में फंस जाते हैं।

कुछ यूजर्स ने इस पर फिल्मी अंदाज में भी कमेंट किए। किसी ने इसे कार्तिक कॉलिंग कार्तिक से जोड़ दिया। वहीं कुछ लोगों ने यह भी कहा कि ऐसे स्कैम से बचने के लिए सावधानी ज़रूरी है। क्योंकि जब किसी को धोखा देने वाला खुद आपकी पहचान चुरा ले और आपको ही निशाना बना ले तो बात मजाक से ज्यादा चिंता की बन जाती है।

व्हाट्सएप पर इस तरह की ठगी को रोकने के लिए कंपनी पहले ही कह चुकी है कि अगर कोई आपको जल्दी जवाब देने का दबाव बनाए या पर्सनल जानकारी मांगे तो सतर्क हो जाओ। बात करना बंद कर दो। ब्लॉक और रिपोर्ट कर दो। क्योंकि आज के दौर में स्कैम अब सिर्फ सीरियस नहीं रह गया बल्कि फनी बनकर सामने आता है लेकिन असर उसका असली होता है। इसीलिए जरूरी है कि तकनीक के साथ चलो लेकिन अपनी समझदारी को कभी मत छोड़ो।