ब्रुकलिन ब्रिज से टकराया मैक्सिकन नौसेना का जहाज , दो सौ लोग थे सवार, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हादसे का वीडियो

न्यूयॉर्क से एक हैरान कर देने वाला मंजर सामने आया. एक मैक्सिकन नौसेना का जहाज सीधे ब्रुकलिन ब्रिज से जा टकराया. जहाज प्रचार यात्रा पर…

n6647644731747546793418adc6cfa7bb38193ba5c0db6e5ee81b11896c83a6d1a9eddb34bd541d2ae34d1c

न्यूयॉर्क से एक हैरान कर देने वाला मंजर सामने आया. एक मैक्सिकन नौसेना का जहाज सीधे ब्रुकलिन ब्रिज से जा टकराया. जहाज प्रचार यात्रा पर निकला था और उसी दौरान ये बड़ा हादसा हुआ. बताया गया है कि जहाज ईस्ट रिवर से गुजर रहा था. तभी उसका ऊपरी हिस्सा पुल के डेक से टकरा गया और जोरदार आवाज सुनाई दी.

इस जहाज का नाम कुआउथेमोक है. यह मैक्सिकन नौसेना का ट्रेनिंग पोत बताया जा रहा है. टक्कर के बाद जहाज को आगे नहीं ले जाया जा सका. हादसे के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और पानी में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया गया. जहाज में करीब दो सौ लोग सवार थे. जिनमें से कुछ को अस्पताल ले जाया गया है. बताया गया है कि दो लोगों की हालत बेहद गंभीर है. बाकी घायलों का इलाज ब्रुकलिन नेवी यार्ड में किया जा रहा है.

https://x.com/Corso52/status/1923898855763972396?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1923898855763972396%7Ctwgr%5Ec047a4ed7fc60e9cf896c7ed0c423601365d6e6a%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fm.test.in%2F

हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे जहाज का ऊपरी हिस्सा पुल से टकरा रहा है. लोग डर के मारे इधर उधर भाग रहे हैं. इस जहाज को साल उन्नीस सौ बयासी में स्पेन में बनाया गया था. इसे ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है. लोगों का कहना है कि जब यह जहाज ब्रुकलिन ब्रिज से टकराया तब उस पर मैक्सिकन धुनें बज रही थीं. एक बड़ा मैक्सिकन झंडा भी लहरा रहा था.

हादसे के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. आखिर यह जहाज उस वक्त ईस्ट रिवर में क्यों जा रहा था. इसकी ऊंचाई को लेकर पहले से कोई एहतियात क्यों नहीं बरती गई. फिलहाल जांच एजेंसियां पूरे मामले की जांच कर रही हैं. यह पता लगाने की कोशिश चल रही है कि चूक कहां हुई.

यह घटना न्यूयॉर्क शहर में हलचल का कारण बनी है. लोग अभी भी सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा कर रहे हैं. बड़ी बात यह है कि पुल जैसे अहम ढांचे से इस तरह टकरा जाना सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रहा है.