महिलाओं की हिम्मत के आगे फेल हुआ लुटेरा, चेन लूटने से पहले ही पकड़ा गया, वीडियो वायरल

रामनगर के पीरूमदारा इलाके में दिन के उजाले में दो महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग की कोशिश हुई लेकिन जो हुआ वो हर किसी के…

1200 675 24181837 thumbnail 16x9 ram aspera

रामनगर के पीरूमदारा इलाके में दिन के उजाले में दो महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग की कोशिश हुई लेकिन जो हुआ वो हर किसी के लिए हैरानी से कम नहीं रहा। दरअसल घटना ग्राम उदयपुरी की है जहां शशी नेगी नाम की महिला अपनी पड़ोसी सीमा रावत के साथ रोज की तरह शाम के वक्त टहलने निकली थी। तभी एक युवक जो बाइक पर सवार था और जिसने अपने चेहरे को ढक रखा था वो उनके पीछे लग गया। बाइक पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी जिससे उसकी पहचान मुश्किल हो गई।

जैसे ही दोनों महिलाएं थोड़ी दूर पहुंची तो उस नकाबपोश ने अचानक शशी नेगी के गले से चेन झपटने की कोशिश की। मगर ये काम वो आसानी से कर पाता उससे पहले ही दोनों महिलाओं ने हिम्मत दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और मौके पर ही चप्पलों से उसकी धुनाई कर दी। बदमाश ने उन्हें डराने के लिए पहले चाकू निकाला और जब महिलाओं ने हिम्मत नहीं हारी तो उसने तमंचा भी निकाल लिया। ये देख कर दोनों थोड़ी देर के लिए घबरा गई और जान बचाने के लिए पास ही के खेतों की तरफ भागीं। इसके बाद उन्होंने फौरन 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को घटना की जानकारी दी।

शशी नेगी ने बताया कि जब उन्होंने थोड़ी दूरी पर सड़क पर नजर डाली तो देखा उनकी सोने की चेन जो बदमाश ने छीनने की कोशिश की थी वो वहीं पड़ी थी। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है और इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

घटना के बाद इलाके में डर का माहौल बना हुआ है। लोगों का कहना है कि ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि महिलाओं को सुरक्षित महसूस हो और बदमाशों में कानून का डर बना रहे। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।