देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम ने फिर करवट ली है। कई राज्यों में रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है। आने वाले दिनों में इसका असर और बढ़ सकता है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले पांच दिन कई इलाकों के लिए भारी साबित हो सकते हैं।
दक्षिण भारत और उसके आसपास के मध्य हिस्सों में बिजली कड़कने और गरज के साथ तेज बारिश के आसार बने हुए हैं। खासतौर पर मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश के साथ तेज हवा का सिलसिला थमने वाला नहीं है।
पूर्वोत्तर भारत में भी हालात कुछ ऐसे ही रहने वाले हैं। मौसम विभाग का कहना है कि यहां के कई हिस्सों में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इसी के साथ बारिश और बिजली गिरने की भी पूरी आशंका है।
आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में अगले तीन से चार दिन अलग-अलग जगहों पर बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
