अल्मोड़ा। धारानौला स्थित नैनीताल मोटर्स मारुति वर्कशॉप में हुई चोरी की गुत्थी को पुलिस ने महज 6 घंटे में सुलझा लिया, और चौंकने वाली बात ये सामने आई कि चोरी करने वाला कोई बाहरी नहीं, बल्कि वहीं का कर्मचारी निकला।
🔍क्या है मामला ?
मारुति वर्कशॉप के मैनेजर जगदीश सिंह बोरा ने 14 मई को कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर दी थी कि दिनांक 9 मई 2025 को वर्कशॉप बंद करके सभी कर्मचारी अपने घर चले गए थे। अगले दिन जब शोरूम खोला गया, तो दो लॉकर टूटे हुए मिले और ₹65,000 की नगदी गायब पाई गई। इस पर कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0सं0- 40/2025, धारा 305(A)/331(3) BNS के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
🚨 SSP अल्मोड़ा के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई
पुलिस टीम ने घटना की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू की। संदिग्धों की तलाश के दौरान पता चला कि वर्कशॉप में डेन्टिंग का काम करने वाला मोहसिन खान घटना के बाद से ही लापता है। संदेह पुख्ता होने पर पुलिस ने उसे 14 मई को लोधिया क्षेत्र से गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से ₹62,006 की नगदी बरामद की।
🗣️ क्या बोला आरोपी?
पूछताछ में आरोपी मोहसिन खान, निवासी छीपी टोला, बरेली (उत्तर प्रदेश) ने स्वीकार किया कि वह 7-8 वर्षों से धारानौला मारुति वर्कशॉप में काम कर रहा था और उसी ने लॉकर तोड़कर चोरी की। उसने यह भी बताया कि चोरी की गई रकम में से कुछ उसने खर्च कर दी है।
👮♂️ पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
- उपनिरीक्षक आनंद बल्लभ कश्मीरा (चौकी प्रभारी धारानौला)
- हे0कानि0 आसिफ हुसैन
- कानि0 राजीव जोशी
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है और बरामद की गई नकदी को केस के सबूत के तौर पर जब्त किया गया है।
