उत्तराखंड में दसवीं बोर्ड की परीक्षा में पूरे गांव में अकेले फेल हुआ छात्र तो उठाया खौफनाक कदम, फांसी लगाकर दी जान

सीबीएसई बोर्ड ने मंगलवार को अपना 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया। ऐसे में कई छात्रों ने परीक्षा पास की तो कई फेल भी…

n6642754241747220109369ab766093025c6a71c183d19be9c8a09227b41e6b3ae718300f7cb742c4245cfe

सीबीएसई बोर्ड ने मंगलवार को अपना 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया। ऐसे में कई छात्रों ने परीक्षा पास की तो कई फेल भी हो गए। इनमें से एक छात्र ने फेल होने पर आत्महत्या कर ली।


बताया जा रहा है कि पुरकाजी के एक गांव के छात्र ने दसवीं में फेल होने के बाद खौफनाक कदम उठाया। उसमें फांसी लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि गांव के सभी अन्य सहपाठी पास हो गए थे लेकिन एकमात्र वह फेल हो गया था जिसके चलते उसे मानसिक तौर पर काफी परेशानी हुई और उसने यह कदम उठाया।


छात्र की मौत से उसके परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि पुरकाजी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी कक्षा 10 के छात्र ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में फेल होने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

परिवार वालों ने बिना पुलिस कार्रवाई किए शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया बताया जा रहा है कि पूरे गांव में सभी बच्चे पास हो गए थे लेकिन वह एकमात्र ऐसा छात्र था जो फेल हो गया था।


इसी कारण वह बहुत परेशान था। छात्र उत्तराखंड के गुरुकुल नारसन के एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर रहा था। इस बार उसने सीबीएसई बोर्ड से कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा दी थी। मंगलवार को बोर्ड का रिजल्ट आया, जिसमें वह फेल हो गया।

जबकि उसके गांव के ही रहने वाले उसके सहपाठी पास हो गए थे। इससे वह आत्म ग्लानि महसूस करने लगा।


परिवार वालों को जब इस बारे में जानकारी हुई तो पूरे घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई करने से इनकार कर दिया और उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया।


परिवार वालों ने बताया कि मंगलवार को सीबीएसई 10वीं की परीक्षा का परिणाम आया था। इसके बाद वह बेहद परेशान हो गया था। अपने फेल होने के परिणाम के बाद उसने अन्य छात्रों के परिणाम भी जाने। इससे उसे और भी ज्यादा आत्म ग्लानी हुई। जिसके बाद उसने यह कदम उठाया।