हल्द्वानी:: सीबीएसई की 10 की परीक्षा मे सरस्वती एकेडमी हल्द्वानी के छात्र नमन मेहता ने 98.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
अल्मोड़ा के महतगांव हवालबाग निवासी अमन फार्मेसी अधिकारी मनोहर सिंह मेहता के पुत्र हैं।अमन ने बिना किसी ट्यूशन के घर से सेल्फ स्टडी व ऑनलाईन पढ़ाई कर यह सफलता पायी है।
उनके इस प्रदर्शन पर उनके मित्रों, परिचितों व परिजनों ने खुशी जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
