उत्तराखंड में बाहरी क्षेत्रों से आने वाले वाहनों को जल्द देना पड़ सकता है ग्रीन सेस

अल्मोड़ा। उत्तराखंड में बाहरी क्षेत्रों से आने वाले वाहनों से ग्रीन सेस टेक्स लिए जाने की तैयारी की जा रही है।इसके लिए उत्तराखंड परिवहन विभाग…

Operation Smile will start again in Uttarakhand to search for missing people

अल्मोड़ा। उत्तराखंड में बाहरी क्षेत्रों से आने वाले वाहनों से ग्रीन सेस टेक्स लिए जाने की तैयारी की जा रही है।
इसके लिए उत्तराखंड परिवहन विभाग ने एक कंपनी का चयन कर सॉफ्टवेयर तैयार हो चुका है।

आगामी 15 जून के बाद इसे लागू किया जा सकता है। ग्रीन सेस की ऑनलाइन वसूली से एक ओर जहां सरकार को राजस्व की प्राप्ति होगी वहीं दूसरी ओर सरकार को राज्य की सीमा में आने वाले वाहनों की जानकारी भी बेहतर तरीके से मिल सकेगी।

जानकारी के अनुसार उत्तराखंड की सीमा में जो भी बाहरी राज्यों के वाहन प्रवेश करेंगे, उनसे स्वत: ग्रीन सेस कट जाएगा। शुरू में इसके लिए फास्टैग से वसूली की योजना थी लेकिन अब ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन कैमरों के माध्यम से ग्रीन सेस की वसूली होगी।