अल्मोड़ा:: अल्मोड़ा नगर के समीपवर्ती गांव फलसीमा के मल्ली फलसीमा में एक हफ्ते से पीने के पानी का संकट गहरा गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि पीने के पानी के लिए लोग इधर-उधर भटक रहे हैं। जबकि बढ़ती गर्मी के चलते उन्हें काफी परेशानियां हो रही है।
ग्रामीणों का आरोप है कि जल संस्थान और जल निगम कार्यालयों में शिकायत के बावजूद उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है, जबकि दोनो विभाग एक दूसरे के ऊपर जिम्मेदारी डाल रहे हैं।
ग्रामीणों की शिकायत है कि विभाग द्वारा गर्मी के मौसम में टैंक मरम्मत करने के चलते भी समस्या गहरा गई है।
ग्रामीण भाष्कर बिष्ट, मोहित, ललित, हेमा, भावना मनोहर आदि ने जल्द पानी की समस्या को दूर करने की मांग की है।
Almora News: फलसीमा में पेयजल संकट,एक हफ्ते से परेशान हैं ग्रामीण
अल्मोड़ा:: अल्मोड़ा नगर के समीपवर्ती गांव फलसीमा के मल्ली फलसीमा में एक हफ्ते से पीने के पानी का संकट गहरा गया है।ग्रामीणों का कहना है…
