बेटे ने मना किया पानी देने से तो पिता ने थप्पड़ मार कर ले ली बेटे की जान

गुरुग्राम थाना सेक्टर 10 की पुलिस ने 6 साल के बेटे के साथ मारपीट करने वाले और हत्या करने वाले पिता को गिरफ्तार कर लिया…

n66391694117470179773710d2ce7af2bda95af9431501b9a766eecc370b40c633c09c013fe936c96878c87

गुरुग्राम थाना सेक्टर 10 की पुलिस ने 6 साल के बेटे के साथ मारपीट करने वाले और हत्या करने वाले पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पानी देने से बेटे ने जब मना किया तो आरोपी ने शराब के नशे में बेटे के साथ मारपीट की। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया है।


बिहार के मुजफ्फरपुर का मूल निवासी सुमन कुमार सिंह गुरुग्राम के शक्तिनगर में परिवार सहित किराए पर रहता था वह यहां दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है जबकि उसकी पत्नी एक कंपनी में नौकरी करती है।

सुमन कुमार को जब कोई काम नहीं मिला तो वह शराब पीकर घर आया और 6 साल के बेटे सत्यम से पानी मांगा। बेटे सत्यम ने पानी नहीं दिया तो सुमन कुमार ने उसे थप्पड़ मार दिए।


सत्यम ने थप्पड़ मारने की शिकायत अपनी मां से बताई तो पिता काफी गुस्से में आ गया और उसने बेटे सत्यम के साथ जमकर मारपीट की। इस मारपीट के दौरान सत्यम कई बार दीवार से जाकर लगा और वह बेहोश हो गया।


सत्यम को सेक्टर 10 स्थित नागरिक अस्पताल में ले जाया गया जहां उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सब पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि सत्यम की मृत्यु सिर में चोटे लगने की वजह से हुई है।

पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार का कहना है कि पुलिस ने सत्यम की मां की शिकायत के आधार पर आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है उसे गिरफ्तार कर लिया है।