भारत ने पाकिस्तान पर की एक और स्ट्राइक, कलाकारों के बाद अब फिल्म- गाने और वेब सीरीज भी हुए प्रतिबंधित

पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। 7 मई की रात को भारत ने…

Screenshot 20250509 162744 Google

पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। 7 मई की रात को भारत ने पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों पर हमला किया।

इससे पहले भारत सरकार ने पाकिस्तान से तमाम सिलेब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट को भारत में प्रतिबंधित कर दिया था। अब एक और कड़ा कदम उठाया गया है अब पाकिस्तान के तमाम कंटेंट को भी बैन करने का फैसला किया गया है।


सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और मीडिया स्ट्रीमिंग लेटफॉर्म्स को ए़डवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि इसी वक्त से पाकिस्तान के सभी तरह के कंटेंट को भारत में दिखाना बंद किया जाए यानी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, यूट्यूब और तमाम तरह के ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद पाकिस्तान में बने सभी तरह के कंटेंट पर भारत में बैन लगा दिया गया है।


मंत्रालय ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स मीडिया स्ट्रीमिंगऔर बिचौलियों को ये सलाह दी जाती है कि वो पाकिस्तान में बनी वेब सीरीज, फिल्में, गाने, पॉडकास्ट और अन्य स्ट्रीमिंग मीडिया कंटेंट, जो सब्सक्रिप्शन या किसी और तरह से मौजूद हैं, उन पर तुरंत रोक लगा दें।”


एडवाइजरी में सरकार ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भी जिक्र किया और कहा गया कि भारत में कई आतंकी हमले में पाकिस्तान की सरकार और गैर सरकारी तत्वों का हाथ है।

हाल ही में 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में एक नेपाली नागरिक समेत कई भारतीयों की हत्या कर दी गई। इस घटना में कई लोग घायल भी हुए।


पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने 7 मई की रात को पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागी। इस हमले में वहां करीब 100 लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं हमले के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव और भी बढ़ गया है।

पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों में हमले की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। वहीं भारत ने पाकिस्तान के मिसाइल डिफेंस सिस्टम को भी तबाह कर दिया है।