रुड़की में सेना की छावनी में घुसा संदिग्ध युवक, सैनिकों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

रुड़की में छावनी के इलाके में एक युवक घुस आया जिससे अफरा तफरी मच गई। इस युवक को देख सैन्यकर्मियों ने तुरंत उसे पकड़ लिया…

IMG 20250508 125924

रुड़की में छावनी के इलाके में एक युवक घुस आया जिससे अफरा तफरी मच गई। इस युवक को देख सैन्यकर्मियों ने तुरंत उसे पकड़ लिया और पूछताछ की। युवक ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है। बताया गया है कि पकड़ा गया युवक बिहार का रहने वाला है।

यह घटना पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हुई है। हमले के बाद से पूरे इलाके में अलर्ट जारी किया गया था और सैन्य तथा पुलिस बलों को भी सतर्क किया गया था। इसी दौरान यह युवक छावनी में घुस आया जिससे छावनी में हलचल मच गई। सैन्यकर्मियों ने उसे घेर लिया और पकड़ लिया। जब उससे पूछताछ की गई तो वह नशे में था और संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया।

पुलिस ने भी युवक से पूछताछ की और उसकी पहचान की। एसपी देहात ने बताया कि संदिग्ध युवक का नाम अली आलम है और वह बिहार का रहने वाला है। युवक के नशे में होने की पुष्टि हुई है और यह भी सामने आया कि वह गलती से छावनी में घुस आया था। इसके बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया और उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया।