ऑपरेशन सिंदूर की जबरदस्त सफलता के बाद पाकिस्तान तिलमिला गया है। एलओसी के अलग-अलग इलाकों में पाकिस्तान की सेना ने भारी गोलाबारी शुरू कर दी है। तो दूसरी तरफ भारत ने भी पलटवार कर उनको करारा जवाब दिया है।
जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अब हर जगह सेना को सतर्क कर दिया गया है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान की सेना और वायुसेना अब किसी भी समय कोई नापाक हरकत करने की कोशिश कर सकते हैं।
पाकिस्तानी सेना की तरफ से की गई इस बेतहाशा गोलाबारी में भारत के कई गांवों में तबाही मच गई है। गोलों की बरसात से 16 आम नागरिकों की मौत हो गई और दो जवान भी शहीद हुए हैं। इनमें से एक की पुष्टि सेना ने की है। वहीं करीब डेढ़ सौ लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं।
भारत के कई सीमावर्ती गांवों में घर टूटकर बर्बाद हो गए हैं। तो भारत की ओर से जवाबी फायरिंग में पाकिस्तान को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान के करीब दो दर्जन फौजी मारे गए हैं। हालांकि सीमा पार से मिल रही खबरों में यह आंकड़ा तीन दर्जन तक बताया जा रहा है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद एलओसी पर मिली शिकस्त से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। उसकी सेना और वायुसेना अब बेतहाशा हरकत कर सकती हैं। इसी खतरे को देखते हुए भारतीय सेना पूरी तरह तैयार है। एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर से लगे गांवों को खाली कराया जा चुका है।
गैर सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक करीब एक लाख लोग अपने घर छोड़ चुके हैं। जबकि एलओसी के आसपास करीब 22 लाख लोग रहते हैं। जिनमें से बड़ी संख्या में लोगों को अभी तक बंकर भी नहीं मिले हैं।
